रायपुर। कांकेर के कोरर में हुए भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल आठ वर्षीय स्कूली छात्र गौतम कुमार मंडावी को देर रात रायपुर लाया गया, जहां उसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक, गौतम मंडावी को देर रात रायपुर लाने के बाद कैजुअल्टी विभाग में इलाज के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर क्रिटीकल केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया है जहां चार डॉक्टरों की टीम की निगरानी में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, गौतम के सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में फ्रैक्चर हुआ है। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस भीषण सड़क हादसे में सात स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।
कांकेर जिले के ग्राम कोरर में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई।
बच्चों के स्कूल से लौटने के दौरान उनके ऑटो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। मृतक बच्चों की आयु चार से सात वर्ष तक है। ऑटो में कुल आठ बच्चे सवार थे।
एक स्कूली छात्र गौतम मंडावी तथा ऑटो ड्राइवर भावेश कुमार को गंभीर हालत में रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि हरसंभव मदद करें।
कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है।
4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है।
ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 9, 2023