छत्तीसगढ़ः रविवार को कम किए गए सैंपल जांच, फिर भी मिले 2502 कोरोना पॉजिटिव केस


छत्तीसगढ़ में रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच में कमी की और केवल 31 हजार 71 नमूनों की जांच हुई जिसमें फिर भी 2502 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
corona cg news

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच में कमी की और केवल 31 हजार 71 नमूनों की जांच हुई जिसमें फिर भी 2502 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं, जांजगीर-चांपा और बस्तर में रविवार को दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इन दोनों को कोरोना के अलावा दूसरी भी गंभीर बीमारियां थीं।

इन मौतों को मिलाकर कोरोना से अब तक 13 हजार 615 लोगों की जान जा चुकी है जबकि छत्तीसगढ़ में मार्च 2020 से अब तक कुल 10 लाख 23 हजार 313 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 8.05 फीसदी पहुंच चुकी है और फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हजार 464 हो गई है।

राज्य में सबसे अधिक 4803 मरीज रायपुर जिले में ही हैं जिनमें से 900 मरीज तो रविवार को ही मिले हैं। उसके बाद बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और दुर्ग का नंबर है।

बता दें कि रायपुर इस समय कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। जिले भर में 55 इमारतों में 2 से अधिक लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं जिसके बाद इनको सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इनमें से 52 कंटेनमेंट जोन रायपुर नगर निगम क्षेत्र में ही हैं।


Related





Exit mobile version