बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के ग्राम कचिलवार में मंगलवार सुबह आठ बजे के आसपास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें किसी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों ने घेराबंदी कर मौके से दो नक्सलियों को घायलावस्था में पकड़ने में सफलता पाई। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है।
बीजापुर के थाना नैमेड़ क्षेत्रांतर्गत कैंप रेड्डी से डीआरजी की टीम नक्सल गश्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी जिसकी मंगलवार सुबह आठ बजे के आसपास ग्राम कचिलवार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
घटना के बारे में बताते हुए एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि सुरक्षाबलों को एक नक्सली का शव बरामद हुआ़ है जबकि इस मुठभेड़ में एक नक्सली घायल अवस्था में पकड़ा गया।
इसके साथ ही घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा दैनिक उपयोग का सामान छोड़ दिया गया क्योंकि अचानक हुए इस छापेमारी से उन्हें कोई मौका नहीं मिल पाया।
घने जंगलों व पहाड़ी पर होने के कारण जवानों द्वारा सर्चिंग अभी भी जारी है और जवानों के लौटने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
नारायणपुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, आइईडी बरामद –
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक आइईडी बरामद करने के बाद सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना अंतर्गत ग्राम राजपुर के जंगल में जवानों ने पांच किलो का एक आइईडी बरामद किया, जिसके बाद बड़ा हादसा टल गया।
पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों ने जगदलपुर संभाग के अलग-अलग जिलों में तीन आइईडी का पता लगाया है। पुलिस के मुताबिक एक आइईडी दंतेवाड़ा, दूसरा आइईडी बीजापुर और तीसरा नारायणपुर जिले में पाए गए जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।
आईईडी बरामद होने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
बीजापुर में नक्सलियों के लगाए हुए आइईडी विस्फोटक को नष्ट करते हुए डीआरजी जवान शंकर पारेट घायल हो गया है। घायल जवान को मामूली चोट आई है, जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।