जशपुरः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का पंडाल तेज आंधी में उड़ा, दूल्हा-दुल्हन सहित आधा दर्जन घायल


हालांकि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। इसके बाद फिर से शादी कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम में तीन ईसाई जोड़े और 50 हिंदू जोड़े की शादी होने वाली है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
jashpur pandal vandalised

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में तेज आंधी-तूफान के कारण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए लगाया गया पंडाल उखड़ गया जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए।

हादसे में घायल हुए कई दूल्हा-दुल्हन सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक, सन्ना क्षेत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री योजना के तहत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम था जिसके लिए बड़ा पंडाल लगाया गया था और इसमें शादी कार्यक्रम चल रहा था।

इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज आंधी-तूफान चलना शुरू हो गया। हवा इतनी तेज थी कि शादी के लिए लगाया गया पंडाल उखड़ कर गिर पड़े और वहां अफरा-तफरी मच गई।

इस भगदड़ और पंडाल गिरने से शादी कराने आए पंडित बगीचा निवासी कृष्णा पंडा सहित कई दूल्हा-दुल्हन व ग्रामीण घायल हो गए। सभी को सन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

हालांकि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। इसके बाद फिर से शादी कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम में तीन ईसाई जोड़े और 50 हिंदू जोड़े की शादी होने वाली है।


Related





Exit mobile version