बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के मिरतुर थाना के घने जंगल के गांव तिमेनार और पोरोवाडा के बीहड़ में डीआरजी और एसटीएफ टीम के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। करीब एक घंटे तक चले इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की इन स्थानों पर मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और एसटीएफ टीम ने घेराबंदी की।
जवानों की संयुक्त कार्रवाई के बीच नक्सलियों के साथ उनकी जबरदस्त मुठभेड़ हुई। सुबह 10 हुई इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। हालांकि, नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस की तलाशी अभियान में मौके से हथियार, विस्फोटक एवं अन्य नक्सली साहित्य सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।
बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने जानकारी दी है कि नक्सलियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की यह घटना मिरतुर थाना क्षेत्र के तिमेनार के जंगल में हुई जिसमें एक नक्सली मारा गया। मुठभेड़ खत्म हो चुकी है और घटनास्थल से नक्सली का शव बरामद कर जवान वापस लौट रहे हैं। पुलिस पार्टी के लौटने पर ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।