रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों को नए साल पर बड़ी सौगात देते हुए सोमवार को निवास कार्यालय से डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली का शुभारंभ किया।
डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली के शुभारंभ से लोगों को अपने आशियाने के लिए चक्कर नहीं काटने होंगे और अब एक सेकेंड में ही भवन की अनुज्ञा मिल सकेगी।
जानकारी के मुताबिक, इस डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली सुविधा से 500 वर्ग मीटर (5382 वर्ग फीट) तक के आवासीय भूखंडों के लिए लोगों को सरलता से भवन अनुज्ञा मिलेगी।
15 दिनों के रिकॉर्ड समय में इस पोर्टल को तैयार किया गया है, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री बघेल ने पहले ही कर दी थी। सीएम बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों को 5000 वर्गफीट तक के मकानों को परमिशन तुरंत मिलेगी।
आप सभी की सुविधा के लिए आज नए "डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम" पोर्टल का शुभारंभ कर दिया है।
मुझे खुशी है कि मेरी घोषणा के 15 दिन के अंदर ही इस पोर्टल को तैयार किया गया।
अब 5000 वर्गफ़ीट तक के मकानों को बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के 1 सेकंड में अनुमति मिल सकेगी। pic.twitter.com/vBkaJRDiTI
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2022
इस पोर्टल की विशेषता यह है कि बिना मानवीय हस्तक्षेप के भवन अनुज्ञा जारी होगी। इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी और इस सुविधा के शुरू हो जाने से लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।