बीजापुर: नक्सलियों ने पुलिस से मुखबिरी करने का आरोप लगाकर कर दी तीन ग्रामीणों की हत्या


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मारे गए युवाओं में एक कमलू पुनेम और मंगी के अलावा एक आदिवासी युवक शामिल है। दूसरी तरफ बीजापुर एएसपी पंकज शुक्ला घटना की पुष्टि तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन ऐसी किसी हत्याकांड की खबर मिलने की बात जरूर कह रहे हैं।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
Naxals CG

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित गंगालूर थाना क्षेत्र में ग्राम इड़ेनार के जंगल में गुरुवार को जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में फिर तीन आदिवासी ग्रामीणों की हत्या कर दी। नक्सलियों की जनअदालत में मौत के घाट उतारे गए आदिवासी युवाओ में एक महिला और दो पुरुष हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मारे गए युवाओं में एक कमलू पुनेम और मंगी के अलावा एक आदिवासी युवक शामिल है। दूसरी तरफ बीजापुर एएसपी पंकज शुक्ला घटना की पुष्टि तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन ऐसी किसी हत्याकांड की खबर मिलने की बात जरूर कह रहे हैं।

एएसपी का कहना कि हत्या के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। बीजापुर ब्लॉक का वन ग्राम इड़ेनार घनघोर जंगल व पहाड़ियों से घिरा है। यह ग्राम पंचायत पीडिया के अंतर्गत आता है।

इस गांव तक पहुंचने में सुरक्षाबलों को काफी मुश्किलें आ सकती हैं। बीजापुर से 40 किलोमीटर तो गंगालूर से 20 किलोमीटर की दूरी तय करने पर इस गांव तक पहुंचा जा सकता है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सुकमा में नक्सलियों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एक शख्स की पुलिस मुखबिर समझकर रात में सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी।

विक्षिप्त की हत्या के बाद ग्रामीणों ने नक्सलियों की करतूत की निंदा की थी और सड़क पर उतरकर इसका विरोध किया था। पुलिस ने मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि इलाके में सीआरपीएफ का कैंप खुल जाने से नक्सली कोई बड़ी वारदात नहीं कर पा रहे हैं।


Related





Exit mobile version