कांकेरः नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी 12 गाड़ियों को लगाई आग


छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 12 वाहनों को आग के हवाले कर दिया और वारदात को अंजान देने के बाद वहां से भाग निकले।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
kanker naxal fire

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 12 वाहनों को आग के हवाले कर दिया और वारदात को अंजान देने के बाद वहां से भाग निकले।

जानकारी के मुताबिक, कांकेर सीमा पर इरपानार से पेंडूंगा मार्ग पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इरपानार कांकेर क्षेत्र में आता है तो वहीं पेंडूंगा गढ़चिरौली में। शुक्रवार को भी यहां मजदूर दोपहर में काम कर रहे थे।

इसी बीच बड़ी संख्या में नक्सली पहुंचे और उन्होंने मजदूरों को वहां से हटा दिया। मजदूरों को वहां से हटाने के बाद नौ ट्रैक्टर, दो जेसीबी और ग्रेडर वाहन को जला दिया।

सड़क निर्माण में लगी इन गाड़ियों में आग लगाने के बाद नक्सली वहां से जंगल का सहारा लेकर भाग निकले। घटना के बाद मजदूरों ने ठेकेदार और पुलिस को इस बात की सूचना दी।

खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नक्सलियों की तलाश भी की लेकिन नक्सली तब तक उनके हाथों से काफी दूर निकल चुके थे।

बता दें कि शुक्रवार को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के चेरी कंटी गांव में एक मजदूर को बंधक बनाने के बाद तीन गाड़ियों में भी आगजनी की थी। नक्सलियों ने मजदूरों से कहा था कि वे इस सड़क निर्माण के कार्य में सहयोग नहीं करें और ना ही यहां काम करें।


Related





Exit mobile version