बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र की मुरकीनार रोड पर दोपहर करीब तीन बजे उस समय हुई जब सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन का एक दल इलाके में अभियान पर निकला था, जो नक्सलियों के ब्लास्ट का शिकार हो गया।
सीआरपीएफ 153 बटालियन के जवानों के घायल होने के बाद अन्य जवानों को नक्सलियों की सर्चिंग में भेजा गया है। आईईडी विस्फोट में गंभीर रुप से घायल चारों जवानों को बेहतर उपचार के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है जहां उन्हें श्रीनारायणा अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ के जवान रोज की तरह इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। इस बीच बीजापुर-भोपालपटनम-उसूर के टी पॉइंट पर सड़क के किनारे माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले से ही प्रेशर आईईडी लगा रखी थी।
सर्चिंग करने के दौरान अचानक आईईडी पर 153वीं बटालियन के जवानों का पैर आ गया जिससे जोरदार धमाका हुआ और इसकी चपेट में आने से कुल चार जवान जख्मी हो गए।