रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिजली संविदाकर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना 12वें दिन भी जारी रहा और वे अधनंगे होकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
नियमितीकरण की मांग को लेकर बिजली संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन 10 मार्च से लगातार जारी है। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कर्मचारियों का साफ कहना है कि जब तक शासन मांगे पूरी नहीं करेगी, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
बता दें कि अपनी मांगों को लेकर राज्य शासन के विरोध में सोमवार को विधानसभा घेरने जाते समय बिजली संविदा कर्मचारियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया था। इस दौरान प्रदर्शनकारी कर्मचारी मांगों को पूरा करने व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे।
21मार्च को सुबह 11 बजे से प्रदर्शन करते कर्मचारी शाम करीब साढ़े चार बजे बूढ़ा तालाब धरना स्थल से विधानसभा घेरने निकले थे। इस बीच सप्रे शाला स्कूल के करीब पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें दल-बल के साथ रास्ते पर रोक लिया था।
आगे जाने नहीं देने से नाराज ये संविदा बिजलीकर्मी वहीं सड़क पर बैठ गए और उन्होंने वहीं पर अपना धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। शाम छह बजे के करीब कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वापस भेजा।
इस मौके पर बिजली संविदाकर्मियों के प्रदेश अध्यक्ष विवेक भगत, महामंत्री उमेश पटेल, कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा समेत सैकड़ों बिजली संविदाकर्मी मौजूद रहे।