दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को रूटीन गश्त के दौरान चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सुरक्षाबलों ने विस्फोटक भी बरामद किए हैं।
दंतेवाड़ा जिले के कामरगुड़ा के जंगलों में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं और इस दौरान कई बार नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ भी होती रहती है।
बता दें कि मंगलवार को ही दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया था जिनमें दो एक-एक लाख के इनामी थे।
गिरफ्तार नक्सलियों के नाम माड़वी देवा डीएकेएमएस सदस्य, मुचाकी नंदा मिलिशिया सदस्य, सुक्का मुचाकी मिलिशिया सदस्य व सोढ़ी लखमा मिलिशिया सदस्य हैं।
नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी होने पर दंतेवाड़ा जिले के सीआरपीएफ की कोंडासवली कैंप से गश्त पर निकले जवानों ने कामरगुड़ा, दुरमा के पास जंगल में छिपे चारों नक्सलियों को पकड़ा।
जवानों को देखकर नक्सली जंगल में छिपने की कोशिश करने लगे, जिन्हें जवानों ने घेरकर पकड़ में लिया। गिरफ्तार किए नक्सलियों पर सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाने, ठेकेदारों से मारपीट करने, जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए गश्त के रास्ते पर आईईडी लगाने सहित अन्य अपराधिक वारदातों में शामिल रहने के आरोप हैं।
नक्सलियों के पास से तीन-तीन किलो की दो टिफिन बम, पांच जिलेटीन छड़ व एक वायरलेस सेट भी बरामद किया गया है। पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल प्रेशर बम बनाने में किया जाना था।
चारों नक्सलियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को दंतेवाड़ा कोर्ट में कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।