महिला पत्रकार के घर पर हमला बोलने वाले बजरंग दल के चार गिरफ्तार, प्रेस क्लब में एकजुटता दिखाएंगे साथी पत्रकार


टीवी पत्रकार ममता लांजेवार प्रकरण में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ चर्चा करने के लिए 23 नवंबर की दोपहर पत्रकार साथी प्रेस क्लब में एकत्र होकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
bajrang dal workers arrested

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला टीवी पत्रकार ममता लांजेवार के घर पर तीन दिन पहले बजरंग दल के लोगों द्वारा बोले गए धावे के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर पुलिस ने शहर में एक आवासीय अपार्टमेंट में मंदिर निर्माण का विरोध करने वाली महिला टीवी पत्रकार ममता लांजेवार के घर में घुसने और धमकी देने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनकी पहचान गजमोहन साहू, नागेश्वर यादव, जितेंद्र साहू और कमलेश वर्मा के रूप में की है। घटना रविवार शाम की है जब बजरंग दल के करीब 20 कार्यकर्ता जबरन अपार्टमेंट में घुसे आये।

जबरन घुस आये इन आरोपियों ने टीवी पत्रकार ममता लांजेवार सहित निवासियों को अपार्टमेंट परिसर में मंदिर निर्माण का विरोध करने पर धमकाया।

इन आरोपियों ने अपार्टमेंट परिसर के रहवासियों को धमकाते हुए कहा कि सुरक्षा प्रभारी साहू, सत्यभामा चौहान और उनके बेटे विवेक ने उन्हें मंदिर निर्माण का विरोध करने वालों को सबक सिखाने के लिए भेजा है।

इसी बात पर जब ममता लांजेवर ने विरोध जताया तो आरोपी जबरन उनके घर में घुस गए और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगे।

इससे पहले ममता लांजेवार और अन्य निवासियों ने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड को एक पत्र सौंपा था और मंदिर निर्माण का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 452 और 506 के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में फरार आरोपी चौहान, उसके बेटे और अन्य को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

दूसरी तरफ, टीवी पत्रकार ममता लांजेवार प्रकरण में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ चर्चा करने के लिए 23 नवंबर की दोपहर पत्रकार साथी प्रेस क्लब में एकत्र होकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे।

स्थानीय पत्रकारों के सोशल मीडिया ग्रुप्स में प्रेस क्लब अध्यक्ष, पदाधिकारी तथा पत्रकार साथियों से आग्रह किया जा रहा है कि इस मामले में इकट्ठा होकर अपनी एकजुटता का परिचय दें।

अतीत के अनुभवों और भविष्य की ज़रूरतों को देखते हुए एकजुट प्रतिरोध की रणनीति बनाने की बात यह कहते हुए की जा रही है कि ऐसा ना करने पर ऐसे हमले होते रहेंगे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु अम्बाडारे जी से भी अनुरोध किया गया है कि वे इसकी विधिवत सूचना भी अलग से जारी करें।


Related





Exit mobile version