रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर के जेलों में बंद बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में जेल डीजी संजय पिल्लई ने आदेश जारी कर दिए हैं जिसके मुताबिक बंदियों के परिजनों को 7 जनवरी से मिलने पर रोक लगाने की बता कही गई है।
जेल डीजी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जेल में बंद बंदियों के परिजन 7 जनवरी से अब मुलाकात नहीं कर पाएंगे। केवल बंदियों के वकीलों को सुरक्षा के साथ मिलने की अनुमति होगी।
बीते साल आए कोरोना की दूसरी लहर में जेलों में बंदियों की मुलाकात के दौरान कुछ जेलों में कोरोना संक्रमण फैलने का मामला सामने आया था, जिसके बाद बंदियों के जीवन की सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल से जमानत पर छोड़ दिया गया था।
दूसरी लहर कम होने के बाद बंदी दोबारा जेल लौट आए थे। इस बार सरकार ने तीसरी लहर को देखते हुए जेलों में बंदियों की सुरक्षा के लिए अभी से ही एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। किसी संक्रमित मुलाकाती के संपर्क में आने से जेल में दूसरे बंदियों के संक्रमित होने का खतरा हो सकता है।