आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में कोरोना विस्फोट, चार दिन में 63 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव


पिछले चार दिनों में आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में 63 छात्र संक्रमित मिल चुके हैं। फिलहाल सोमवार को हॉस्टल में रहने वाले 237 छात्रों की और जांच की गई है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
iit bhilai raipur campus

रायपुर। आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में एक बार फिर से 50 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके पहले छह छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे। जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाया है और यहां सभी विद्यार्थियों की जांच हो रही है।

सोमवार को छात्रावास के 245 रहवासियों की जांच हुई थी। पिछले चार दिनों में आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में 63 छात्र संक्रमित मिल चुके हैं। फिलहाल सोमवार को हॉस्टल में रहने वाले 237 छात्रों की और जांच की गई है।

इन सभी छात्रों को उनके कमरों में ही आइसोलेट कर दिया गया है। प्रशासन ने आईआईटी भिलाई के सेजबहार परिसर को रविवार को ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था।

बीमारों के संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच की जा रही है। आशंका है कि अभी वहां बहुत से लोग संक्रमित मिल सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग आईआईटी परिसर के सभी पॉजिटिव नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेज रहा है।



Related