छत्तीसगढ़: पुलिस हेडक्वार्टर्स में आईजी-डीआईजी समेत चार आईपीएस कोरोना पॉजिटिव


डीआईजी डॉ. संजीव शुक्ला, डीआईजी विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना और एआईजी राजेश अग्रवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ अन्य अफसरों-कर्मचारियों की भी जांच हुई है, इनकी रिपोर्ट का इंतजार है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Updated On :
chhattisgarh police headquarters

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है। आईजी, डीआईजी समेत चार आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीनियर अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने से पुलिस मुख्‍यालय में हड़कंप मच गया है।

डीआईजी डॉ. संजीव शुक्ला, डीआईजी विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना और एआईजी राजेश अग्रवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ अन्य अफसरों-कर्मचारियों की भी जांच हुई है, इनकी रिपोर्ट का इंतजार है।

पुलिस लाइन में एक जनवरी को हुए कार्यक्रम में शामिल कई अधिकारी और कर्मचारी अब इस सूचना के बाद अपनी कोरोना जांच कराने पहुंचे।

छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित आईएएस-आईपीएस कॉन्क्लेव रद्द –

कोरोना के लगातार मामले आने के कारण छत्तीसगढ़ में 7 से 9 जनवरी तक होने वाले आईएएस कॉन्क्लेव और 16 जनवरी को होने वाले आईपीएस कॉन्क्लेव को रद्द कर दिया गया है।


Related





Exit mobile version