रायपुर। गोवंश को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के मकसद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना की शुरुआत की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, योजना का पहला चरण प्रत्येक जिले में एक या दो चिकित्सा वाहनों के साथ शुरू किया जाएगा। तत्पश्चात चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत योजना का विस्तार किया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विकासखंडों से लेकर जिला मुख्यालयों तक सर्वसुविधायुक्त शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना तथा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है।
इन योजनाओं के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से शहरी श्रमिक बस्तियों से लेकर दूरस्थ तथा दुर्गम स्थलों में रहने वाले नागरिकों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।
इसी तर्ज पर अब पशुधन व गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री गोवश मोबाइल चिकित्सा वाहनों का इस्तेमाल किया। जाएगा।
जिस प्रकार मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से सभी को अच्छा इलाज मिल रहा है,
उसी प्रकार हमने अब ‘मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया है।
नागरिकों के साथ साथ अब गोवंश को भी उत्तम चिकित्सा प्रदान की जाएगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 10, 2022
वर्तमान में शासकीय पशु-चिकित्सालयों के साथ-साथ राज्य में सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गोठानों में भी पशुधन के स्वास्थ्य की देखभाल की व्यवस्था है। बेहतर पशु स्वास्थ्य के लिए गौठानों में चारागाहों का भी विकास किया गया है ताकि पशुओं के लिए पौष्टिक चारे की व्यवस्था होती रहे।
सीएम बघेल का मानना है कि इस नई योजना के माध्यम से गोवंश की स्वास्थ्य सुविधाओं का और अधिक विस्तार होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है।