छत्‍तीसगढ़ः कोरोना की स्थिति समीक्षा बैठक में सीएम बघेल ने कहा- रोजाना बढ़ाएं जांच की संख्या


सीएम बघेल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने के साथ-साथ ही रोजाना कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए और अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने को कहा।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
cg cm bhupesh baghel

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उच्चस्तरीय आपात बैठक में छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की।

बैठक के दौरान सीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने के साथ-साथ ही रोजाना कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए और अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने को कहा।

इसके अलावा सीएम बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाया जाए। लॉकडाउन की बाबत उन्होंने कहा कि यह सबसे अंतिम विकल्प होगा। पहले बाकी उपाय किए जाएंगे और लॉकडाउन का फैसला सभी पक्षों से बात करने के बाद ही लेंगे।

सीएम बघेल ने कहा है हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की जरूरत है।

इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री सर्व रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग मौजूद थे।

बता दें कि अब तक रायपुर में 301, दुर्ग में 112, बिलासपुर में 235, रायगढ़ में 257, कोरबा में 97 और जांजगीर-चांपा में 69 कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक सक्रिय मरीज सामने आए हैं।

एक तरफ जहां कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है, वहीं राजधानी समेत प्रदेशभर में सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। खासकर वायरल फीवर के मरीज अधिक मिल रहे हैं।


Related





Exit mobile version