छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम का दावा, स्कूल खुलने से पहले बच्चों को मिलेंगी किताबें


छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम ने दावा किया है कि इस बार 16 जून से स्कूल खुलने से पहले ही बच्चों को निःशुल्क किताबें मिल जाएंगी।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
cg pathya pustak nigam

रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम ने दावा किया है कि इस बार 16 जून से स्कूल खुलने से पहले ही बच्चों को निःशुल्क किताबें मिल जाएंगी।

प्रदेश के सभी जिलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए 5078 संकुलों में से 2589 संकुलों में किताबों का वितरण किया जा चुका है और बाकी 2489 संकुलों में स्कूल खुलने तक किताबों का वितरण कर दिया जाएगा।

निगम के अधिकारियों के मुताबिक, कक्षा नौवीं और 10वीं की पाठ्यपुस्तकों का वितरण राज्य के 4658 हाईस्कूलों में से 4626 में किया जा चुका है और शेष 32 हाईस्कूलों में किताबों का वितरण 31 मई तक पूर्ण कर दिया जाएगा।

वहीं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के कुल 173 स्कूलों में से 129 में किताबें वितरित की जा चुकी हैं।

सभी डिपो के माध्यम से राज्य के सभी अशासकीय स्कूल अपने तय तिथि में किताबें डिपो से प्राप्त कर सकते हैं। किताबों के वितरण की कार्ययोजना सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी जा चुकी है। उनसे संपर्क कर किताबें प्राप्त करने की तय तिथि की जानकारी ले सकते हैं।

निगम के अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी प्रकार से स्कूल तय तिथि में किताबें प्राप्त करने में चूक जाते हैं तो डिपो प्रभारी से संपर्क कर किताबें प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही ऐसे अशासकीय स्कूल जो डिपो से दूरस्थ अंचलों में हैं, वे सभी एकसाथ अपने स्वयं के वाहन से आकर किताबें प्राप्त कर सकते हैं।


Related





Exit mobile version