रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना मामलों के लगातार बढ़ने के बीच कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा कराएं जाएं और सेंटरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर किसी तरह की रोक नहीं हैं। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 35,705 नमूनों की जांच की गई जिसमें 1059 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सबसे ज्यादा 343 केस रायपुर जिले में ही सामने आए हैं।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने एक अहम् बैठक में प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगाने के दिए निर्देश व कहा
* कोविड की तीसरी लहर से डरने की नहीं, सतर्क रहने की आवश्यकता
* कोविड प्रोटोकॉल का पालन ज़रूरी#CGFightsCorona #Covid_19— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 5, 2022
बिलासपुर में 159, रायगढ़ में 141, दुर्ग में 89 और कोरिया जिले में 60 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरिया जिले में से दो स्कूलों के 55 बच्चे और तीन शिक्षक भी हैं।
साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से दो मौतें तो बिलासपुर में ही हुई हैं। एक मौत रायगढ़ में हुई है। इसमें दो मौतों की एकमात्र वजह कोरोना संक्रमण ही था।
मरने वालों में से केवल एक मरीज को कोरोना के अलावा दूसरी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं। इन तीन मौतों को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक 13604 लोगों की जान इस महामारी की वजह से जा चुकी है।