रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी भवनों का रंग-रोगन गोबर पेंट से करवाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है।
सीएम द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक सभी शासकीय विभागों, निगम-मंडलों एवं स्थानीय निकायों में रंग-रोगन के कार्य के लिए गोबर पेंट का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया है।
सीएम बघेल ने कहा कि गोबर पेंट का इस्तेमाल ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा।
इसके साथ ही इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।
पूर्व में जारी किए गए निर्देशों के बावजूद अभी भी निर्माण विभागों द्वारा केमिकल पेंट का इस्तेमाल किए जाने पर सीएम बघेल ने गहरी नाराजगी जताई।