रायपुर। 37 महिला प्रशिक्षुओं ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) छत्तीसगढ़ से प्रशिक्षण लिया और ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद नौकरी ज्वॉइन करने जाना इनके लिए बेहद खास बन गया जब इन्हें पता चला कि ये फ्लाइट से यात्रा करने वाली हैं।
नौकरी मिलने की खुशी और विमान यात्रा ने इन्हें मुस्कुराने का दोहरा मौका दिया है। CGSRLM और DDU-GKY के ट्रेनिंग और प्रयासों से ही ये सब संभव हो सका है।
ट्रेनिंग पूरी कर चुकी ये सभी प्रशिक्षु Tata Electronics होसुर, तमिलनाडु में ऑपरेटर का काम करेंगी जहां इनका मासिक वेतन होगा 16,000 रुपये। कंपनी की तरफ से नौकरी के दौरान आंशिक भुगतान पर प्रशिक्षुओं को आवास, भोजन और ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
DDU-GKY द्वारा प्रशिक्षित 37 बेटियां फ्लाइट से नौकरी ज्वॉइन करने पहुंचीं हैं। इनकी विमान यात्रा में आए खर्च का एक हिस्सा Tata Electronics ने उठाया है। ये सभी प्रशिक्षु ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग से हैं।
राज्य में CGSRLM द्वारा संचालित DDU-GKY के तहत सुशीला माइनिंग, सत्या वेंचर्स और किसान मिनरल्स (प्रोग्राम इंप्लीमेंटिंग एजेंसी) में इन्हें प्रशिक्षण मिला है।
इससे पहले 24 अगस्त को 36 लाभार्थियों ने भरी थी ‘उड़ान’ –
इसके पहले 24 अगस्त 2022 को भी CGSRLM द्वारा प्रशिक्षित 36 प्रशिक्षुओं ने भी ऐसी ही उड़ान भरी थी। 36 युवाओं का एक बैच नौकरी ज्वॉइन करने फ्लाइट से हैदराबाद गया था।
जब उन 36 युवाओं का प्रशिक्षण खत्म हुआ और नौकरी करने का समय आया तो इनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। अपनी पहली नौकरी ज्वॉइन करने जा रहे इन लाभार्थियों के हाथों में नियुक्ती पत्र तो था ही साथ ही इनके हाथों में फ्लाईट के टिकट भी थे।
इसे देख 36 लाभार्थियों के चेहरे दोहरी खुशी से चमक रहे थे। DDU-GKY छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत ट्रेनिंग ले रहा ये पहला बैच था जिसने नौकरी ज्वॉइन करने के लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन छत्तीसगढ़ (CGSRLM) द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के तहत प्रशिक्षित 36 लाभार्थी 24 अगस्त 2022 को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाईट से हैदराबाद पहुंचे थे।
पहले बैच के सभी लाभार्थी Quess Corp द्वारा नियुक्त किए गए थे जो कि हैदराबाद में ‘फ्लिपकार्ट’ के लिए काम कर रहे हैं। DDU-GKY छत्तीसगढ़ में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 36 प्रशिक्षुओं को 23 अगस्त 20220 को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था।
मिशन संचालक, CGSRLM ‘बिहान’ अवनीश कुमार शरण के निर्देशन में विकास भवन, सेक्टर 19, नवा रायपुर में नियुक्ति पत्र सौंपे थे। डीडीयू-जीकेवाई ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार (एमओआरडी) की मांग-संचालित प्लेसमेंट-लिंक्ड कौशल प्रशिक्षण पहल है, जिसका उद्देश्य विशिष्ट रूप से 15 से 35 वर्ष की आयु के ग्रामीण गरीब युवाओं के लिए आय के मौके पैदा करना है।
- 37 DAUGHTERS
- AVNISH KUMAR SHARAN
- bhupesh baghel
- cg cm
- cg news
- CGSRLM
- congress government
- ddu-gky
- flight tickets
- HOSUR
- IAS Avnish sharan
- indigo airlines
- joining the job
- KISAN MINERALS
- Quess Corp
- RURAL AND FINANCIALLY WEAK
- SATYA VENTURES
- SUSHILA MINING
- tamilnadu
- Tata ELECTRONICS
- udaan of cg youths
- youths of rural areas
- तमिलनाडु
- प्रोग्राम इंप्लीमेंटिंग एजेंसी
- सत्या वेंचर्स और किसान मिनरल्स
- सुशीला माइनिंग
- होसुर