किसानों की शिकायतें सुनने केंद्र ने छत्तीसगढ़ से लॉन्च किया एफजीआर पोर्टल


इस पोर्टल को केंद्र सरकार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल छत्तीसगढ़ में लागू कर रही है। इसके परिणाम को देखने के बाद पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
fgr portal starts in cg

रायपुर। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने किसानों की शिकायतों की सुनवाई के लिए छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन किसान शिकायत निवारण (एफजीआर) पोर्टल को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गुरुवार सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च किया।

एफजीआर पोर्टल में किसानों की खेती-किसानी से जुड़ी विशेषकर फसल बीमा से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। राज्य की किसान हितैषी नीतियों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है।

कृषि मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ का चयन प्रधानमंत्री फसल बीमा के क्रियान्वयन में प्रदेश की बेहतर परफॉरमेंस और बीमा दावा राशि के भुगतान में देश का अग्रणी राज्य होने की वजह से किया है।

कृषि मंत्रालय राज्य में किसानों के पंजीयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना आदि के लिए एकीकृत किसान पोर्टल के परिणामों को देखते हुए एफजीआर के बीटा वर्जन की शुरुआत छत्तीसगढ़ से कर रहा है।

इस पोर्टल को केंद्र सरकार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल छत्तीसगढ़ में लागू कर रही है। इसके परिणाम को देखने के बाद पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा।

टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल करके किसान अपनी समस्याएं और शिकायतें इस पोर्टल में ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। शिकायतों के निराकरण की सूचना उन्हें ऑनलाइन ही मिलेगी।

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के एपीसी डॉ. कमलप्रीत सिंह को कृषि विभाग अधिकारियों, कृषक प्रतिनिधियों, किसानों एवं पंचायतों के पदाधिकारियों को ऑनलाइन जोड़ने और उन्हें शॉर्ट कोड 14447 से उपलब्ध कराने को कहा है।


Related





Exit mobile version