बीजापुर में नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद, सर्चिंग ऑपरेशन जारी


शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
ied blast bastar

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्‍सलियों के लगाए प्रेशर आइईडी (IED) की चपेट में आने से सीएएफ (CAF) का एक जवान शहीद हो गया।

यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षाबल सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उसी दौरान मिरतुर थाना क्षेत्र में ये घटना घटी। इस घटना के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, शहीद होने वाले जवान का नाम एपीसी (असिस्टेंट प्लाटून कमांडर) विजय यादव है। जवान सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप से निकले थे।

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह मिरतुर थानाक्षेत्र का मामला है।

बताया जा रहा है कि आइईडी ब्‍लास्‍ट एटेपाल कैंप से एक किमी की दूरी पर टेकरी में हुआ। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी है।

चार दिन पहले सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के कोत्तालेंड्रा के जंगलों में गुरुवार की सुबह डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने चार-पांच नक्सलियों के घायल होने का दावा किया था। जवानों के अनुसार नक्सली अपने घायल साथियों को लेकर भाग गए थे। उनकी तलाश की जा रही थी।


Related





Exit mobile version