दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो महिला नक्सली हुईं ढेर


मृतक महिला नक्सलियों की प्रारंभिक पहचान पेदारास एलओएस कमांडर मंजुला पुनेम एवं दूसरी महिला नक्सली को डीव्हीसी सुरक्षा दल की सदस्य मुचाकी गंगी के रूप में की गई है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
dantewada encounter

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई जिसमें दो महिला नक्सलियों के ढेर होने की जानकारी मिली है।

जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के थाना कटेकल्याण अंतर्गत ग्राम जियाकोडता, गोरली, मुथेली एवं धनिकोरता क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के पेदारास एलओएस तथा कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षाबलों को मिली।

सूत्रों से मिली जानकारी के बाद मंगलवार सुबह दंतेवाड़ा डीआरजी, सुकमा डीआरजी, सीआरपीएफ 230वीं वाहिनी एवं छसबल की संयुक्त टीमों द्वारा सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया गया।

लगभग साढ़े 11 बजे ग्राम गोरली एवं मुथेली के बीच जंगल में नक्सलियों एवं सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया और मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग करने पर दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

मृतक महिला नक्सलियों की प्रारंभिक पहचान पेदारास एलओएस कमांडर मंजुला पुनेम एवं दूसरी महिला नक्सली को डीव्हीसी सुरक्षा दल की सदस्य मुचाकी गंगी के रूप में की गई है।

घटनास्थल से 12 बोर की दो रायफलें, एक देशी हथियार, विस्फोटक एवं नक्सलियों की कैम्पिंग सामग्री भी बरामद की गई है। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा आसपास के क्षेत्र में तलाशी जारी है।


Related





Exit mobile version