भाजपा नेताओं की बेटी मुस्लिम से शादी करे तो लव और दूसरों की बेटी करें तो जिहादः सीएम भूपेश बघेल


8 अप्रैल को हुई एक घटना में भुवनेश्वर साहू नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी इसके बाद हिंसा भड़की।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Updated On :
Bhupesh baghel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दोगलेपन का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भाजपा नेताओं की बेटियों की शादी मुस्लिमों से होती है तो वे इसे प्यार कहते हैं, लेकिन अगर कोई और ऐसा करता है तो इसे ”मुस्लिम” करार दिया जाता है जिहाद ”।

बिलासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर बेमेतरा जिले के बिरंपुर गांव में पिछले सप्ताह हुई सांप्रदायिक हिंसा का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।

भाजपा के दावों के बारे में पूछे जाने पर कि बीरनपुर में कुछ अंतर्धार्मिक शादियों के बाद तनाव शुरू हो गया, बघेल ने कहा, “भाजपा ने न तो मामले (झड़प) की जांच की और न ही बंद का आह्वान करने से पहले कोई रिपोर्ट पेश की। दो बच्चों के बीच हुई लड़ाई में एक आदमी की जान चली गई जो बहुत दुखद है। इसे उचित नहीं ठहराया जा सकता। लेकिन भाजपा अपना राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। वे लव जिहाद के बारे में बात करते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बात करें तो उनकी बेटियों की शादी मुसलमानों से हुई है। क्या यह लव जिहाद की श्रेणी में नहीं आता?

आप पूछते हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के सबसे बड़े नेता की बेटी कहां चली गई। क्या यह लव जिहाद नहीं है? जब उनकी बेटी करती है तो यह प्यार है लेकिन कोई और करता है तो यह जिहाद है। भाजपा इसे रोकने के लिए क्या किया है? वे इससे सिर्फ राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। वे अपने दामादों को मंत्री और सांसद बनाते हैं और दूसरों के साथ अलग-अलग कानूनों के तहत व्यवहार करते हैं।”

उल्लेखनीय है कि बेमेतरा कस्बे से 60 किमी दूर स्थित बीरनपुर में 8 अप्रैल को कथित तौर पर स्कूली बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी। इस झड़प में एक स्थानीय निवासी भुनेश्वर साहू (22) की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। स्थानीय प्रशासन ने पूरे बेमेतरा जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है।

जो चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाती है। घटना के तीन दिन बाद, बीरनपुर निवासी रहीम मोहम्मद (55) और उनके बेटे इदुल मोहम्मद (35)  को गांव से कुछ किलोमीटर मृत पाया गया। दोनों के सिर पर चोटें थीं।



Related