अवैध खनन पर सीएम बघेल की सख्ती के निर्देश के बाद रायपुर, बेमेतरा कांकेर से 36 ट्रैक्टर और हाईवा जब्त


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश के बाद खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से एक ही दिन में 36 ट्रैक्टर, ट्रक और हाईवा जब्त किया है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
vehicles seized illegal mining

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश के बाद खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से एक ही दिन में 36 ट्रैक्टर, ट्रक और हाईवा जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, इनमें से तो कई ड्राइवर गाड़ी छोड़कर पहले ही भाग निकले थे। इन गाड़ियों को जब्त कर अब इनके मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

रायपुर में शुक्रवार देर शाम को ही जिला प्रशासन का खनिज विभाग हरकत में आया। अलग-अलग इलाकों में अवैध रेत खनन के मामले में 20 से ज्यादा गाड़ियों को जब्त किया गया।

बताया जा रहा है कि तिल्दा में छह, खरोरा में छह यानी कुल 12 ट्रकों को रोका गया। इनमें अवैध रेत ले जाई जा रही थी। इसके बाद इन्हें जब्त कर लिया गया।

खनिज विभाग के अफसरों की दूसरी टीम ने अभनपुर और नवापारा इलाके में पांच हाईवा वाहनों को भी जब्त किया। इसी के आसपास के इलाके से ट्रक भी पकड़े गए हैं।

अफसरों की अचानक इस कार्रवाई से हड़बड़ाए ट्रक चालक ट्रकों को छोड़कर भाग गए। इस प्रकार केवल रायपुर से ही 20 गाड़ियां पकड़ी गई हैं।
रायपुर जिला प्रशासन के अफसरों ने दावा किया है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी तरफ, कांकेर में भी शुक्रवार को खनिज विभाग की टीम ने चार ट्रैक्टर को पकड़ा है, जो अलग-अलग नदी से अवैध रेत लेकर आ रहीं थीं। प्रशासन की टीम अब इन वाहन मालिकों के खिलाफ एक्शन लेगी।

शुक्रवार को बेमेतरा में भी कुल 12 गाड़ियां जब्त की गईं। जिले के कोबिया इलाके में रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो हाईवा, साथ ही नवागढ़ इलाके से 10 गाड़ियां पकड़ी गईं। इनमें से कुछ गाड़ियां गिट्‌टी का भी अवैध परिवहन कर रहीं थीं।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत खनन के मामले में निर्देश देते हुए कहा था कि सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी खनन के मामलों में सीधे जिम्मेदार होंगे।

अवैध रेत खनन के मामले के सामने आने पर कलेक्टर और एसपी पर कार्रवाई की जाएगी। इसका असर हुआ और अब लगातार एक्शन जारी है।

वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि जबसे राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है, लगातार अवैध रेत खनन हो रहा है। अब जाकर सरकार ने सख्ती की है।



Related