छत्तीसगढ़: 33 दिन बाद 1000 से कम मरीज मिले, लेकिन मौतों में नहीं हो रही कमी


छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है। रविवार को भी नौ मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें कोमॉर्बिडिट के तौर पर दर्ज की गई है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
corona death

रायपुर। छत्तीसगढ़ को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान बड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटों यानी रविवार को प्रदेश भर में 21,139 सैंपल लिए गए जिसमें 976 में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए।

प्रदेश में 33 दिन बाद ऐसा हुआ है जब मरीजों की संख्या एक हजार से कम रही है। इससे पहले 3 जनवरी को 698 नए मरीज मिले थे। उस दिन 27 हजार नमूने लिए गए थे। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर भी घटकर 4.62 फीसदी रह गई है।

हालांकि, छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है। रविवार को भी नौ मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें कोमॉर्बिडिट के तौर पर दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को दुर्ग में तीन और रायपुर में दो लोगों की जान कोरोना की वजह से गई। राजनांदगांव, बलौदा बाजार, बस्तर और कोण्डागांव के एक-एक मरीज की मौत हुई है।

बता दें कि 5 फरवरी को 14 मरीजों की मौत हुई थी। प्रदेश में अब तक 13 हजार 937 लोगों की जान इस महामारी की वजह से जा चुकी है।

रविवार को प्रदेश भर में 1241 मरीजों को इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई। इनमें से 61 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। मार्च 2020 यानी कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक प्रदेश में 11,39,175 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को सबसे अधिक 198 मरीज दुर्ग में मिले हैं। रायपुर में 145 और राजनांदगांव-कांकेर में 71-71 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

बस्तर संभाग के सुकमा और नारायणपुर जिलों में कोई नया मरीज नहीं मिला है। वहीं बिलासपुर संभाग के मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और दुर्ग के बेमेतरा जिले में एक-एक नए मरीज की पुष्टि हुई है।


Related





Exit mobile version