छत्‍तीसगढ़: गुरुवार को मिले कोरोना संक्रमण के 6015 नए केस, सबसे ज्यादा रायपुर में 2020 मामले


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रायपुर में सर्वाधित 2020, दुर्ग में 673, कोरबा में 520, बिलासपुर में 459, रायगढ़ में 454, जांजगीर-चांपा में 281 समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले हैं।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
cg corona

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार के बीच छत्‍तीसगढ़ में गुरुवार को कुल 6015 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और सात लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रायपुर में सर्वाधित 2020, दुर्ग में 673, कोरबा में 520, बिलासपुर में 459, रायगढ़ में 454, जांजगीर-चांपा में 281 समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले हैं।

राज्य में 9.51 फीसदी पॉजिटिविटी दर जा पहुंचा है। एक दिन में 63,221 सैंपल जांचे गए हैं और राज्य भर में 28,797 कोरोना के मरीज सक्रिय हैं। हालांकि अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों की संख्या 200 के करीब ही है।

कोरोना के सर्वाधिक मामले आने के साथ ही रायपुर जिला प्रदेश का हॉटस्पॉट बन गया है जहां लगातार सर्वाधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यहां पर 8553 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 2020 मरीज मिले हैं जिनमें डीएसपी, एसआई समेत 20 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। संदेह के आधार पर 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

दूसरी तरफ, दुर्ग जिले में विधायक देवेंद्र यादव, विद्यारतन भसीन, भिलाई नगर महापौर नीरज पाल संक्रमित हुए हैं।



Related