छत्तीसगढ़ में खदान धंसने से 6 की मौत, मरने वालों में 5 महिलाएं व 1 पुरुष


जानकारी के मुताबिक, खदान मालगांव में स्थित है। बताया जा रहा है कि इस खदान में अवैध खनन का काम चल रहा था। गांव के कुछ लोग खदान के नीचे उतरकर मिट्टी निकाल रहे तभी अचानक जमीन धंस गई और नीचे मौजूद लोग दब गए।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
cg mine collapse

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित एक छुई खदान धंसने से वहां काम कर रहे 6 मजदूरों की दबने से मौत हो गई। मृतकों में 5 महिलाएं व 1 पुरुष शामिल है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके से रवाना हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, मलबे के नीचे कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका के बीच रेस्क्यू टीम काफी देर तक मलबा हटाकर सर्चिंग अभियान में जुटी रही, लेकिन जब वहां किसी के दबे होने की पुष्टि नहीं हुई तो रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, खदान मालगांव में स्थित है। बताया जा रहा है कि इस खदान में अवैध खनन का काम चल रहा था। गांव के कुछ लोग खदान के नीचे उतरकर मिट्टी निकाल रहे तभी अचानक जमीन धंस गई और नीचे मौजूद लोग दब गए।

पास में ही खड़े अन्य मजदूरों ने इसकी जानकारी फौरन प्रशासन को दी जिसके बाद मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

मलबे में दबे लोगों को निकालकर तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

मृतकों के नाम –
कमली
समली
रामेश्वर
शांति
कुमारी
शैतो

घायलों के नाम –
मनमती
पूर्णिमा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मालगांव छुई खदान में हुए हादसे में 6 ग्रामीणों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके साथ ही सभी घायलों के बेहतर उपचार के लिए अफसरों को निर्देश दिया है।



Related