छत्‍तीसगढ़ः 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से नौ की मौत, 5614 मिले नए मरीज


मंगलवार को प्रदेश में जितने नए मरीज मिले उससे कहीं अधिक लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। 16 जिले ऐसे हैं जहां 50 से अधिक मरीजों को छुट्‌टी दी गई है। अभी कुल बीमारों में 3 फीसदी से कम लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
corona cg news

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 5614 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में राज्य में 31,769 सक्रिय मरीज हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 50 हजार 258 सैंपल जांचे गए जिनमें से 5 हजार 614 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं पॉजिटिविटी दर 11.17 फीसदी रही।

साथ ही 5 हजार 796 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जिनमें से केवल 219 लोगों का इलाज ही अस्पतालों में चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक, सर्वाधिक 1499 कोरोना संक्रमित रायपुर में मिले हैं जबकि दुर्ग में 734, रायगढ़ में 528, राजनांदगांव में 313, कोरबा में 308, जांजगीर में 307 समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले।

मंगलवार को प्रदेश में जितने नए मरीज मिले उससे कहीं अधिक लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। 16 जिले ऐसे हैं जहां 50 से अधिक मरीजों को छुट्‌टी दी गई है। अभी कुल बीमारों में 3 फीसदी से कम लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है।

मंगलवार को प्रदेश भर में नौ मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में से दो लोगों को केवल कोरोना के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जबकि शेष सात लोग दूसरी गंभीर बीमारियों का इलाज कराने आए थे।

कोरबा में तीन और दुर्ग, बालोद, रायपुर, धमतरी, बलौदा बाजार और बिलासपुर में एक-एक मरीज की मौत बताई जा रही है। प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 676 हो गया है।



Related