छत्तीसगढ़ः DDU-GKY द्वारा प्रशिक्षित 53 बेटियों को दीपावली पर मिला पहली नौकरी का तोहफा


DDU-GKY द्वारा प्रशिक्षित ये 53 बेटियां, 23 अक्टूबर रायपुर स्टेशन से ट्रेन द्वारा नौकरी ज्वॉइन करने होसुर रवाना हुईं, जो बेंगलुरु होते हुए होसुर, तमिलनाडु पहुंचीं।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
ddu gky cg 3

रायपुर। बेटियों के सशक्तिकरण के लिए DDU-GKY छत्तीसगढ़ सदैव कुछ नया करने की सोच रखता है और इस दीपावली DDU-GKY ने 53 बेटियों को नौकरी का तोहफा दिया है।

त्यौहारों के इस मौके पर योजना में ट्रेनिंग पूरी कर ये बेटियां अपनी पहली नौकरी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के होसुर, तमिलनाडु प्लांट में जूनियर तकनीशियन के रूप में शुरू करेंगी।

DDU-GKY द्वारा प्रशिक्षित ये 53 बेटियां, 23 अक्टूबर रायपुर स्टेशन से ट्रेन द्वारा नौकरी ज्वॉइन करने होसुर रवाना हुईं, जो बेंगलुरु होते हुए होसुर, तमिलनाडु पहुंचीं।

नौकरी ज्वॉइन करने से पहले इन्होंने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) और स्किल सोनिक द्वारा आयोजित 10 दिनों की सुरक्षा और सीएनसी संचालन पर प्रशिक्षण पूरा कर किया।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (CGSRLM) द्वारा राज्य में संचालित DDU-GKY के अंर्तगत ट्रेनिंग दे रहे PIA (कार्यक्रम क्रियान्वयन एजेंसी) चिन्मय बिल्डर्स, स्मार्ट स्किल्स द्वारा प्रशिक्षित 72 बेटियों को 21 अक्टूबर 2022 को मिशन संचालक (एमडी), CGSRLM, ‘बिहान’ द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

विकास भवन, नया रायपुर, सेक्टर 19 में सुबह योजना में प्रशिक्षित युवाओं को जब नियुक्ति पत्र सौंपे गए तब उनके चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी।

डीडीयू-जीकेवाई ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार (एमओआरडी) की प्लेसमेंट-लिंक्ड कौशल प्रशिक्षण पहल है, जिसका उद्देश्य विशिष्ट रूप से 15 से 35 वर्ष की आयु के ग्रामीण गरीब युवाओं के लिए आय के मौके पैदा करना है।


Related





Exit mobile version