छत्तीसगढ़: 24 घंटे में 5029 संक्रमित मिले व 8 मौतें भी हुईं, पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से ज्यादा


शुक्रवार को प्रदेश में कुल 8 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई जिसमें 2 मौतें बस्तर में हुईं हैं। रायपुर में एक बार फिर सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं जहां कोरोना संक्रमितों की 1183 नए मामले सामने आए हैं।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
corona virus chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 47124 सैंपलों की जांच के बाद फिर 5 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह पॉजिटिविटी दर 10.67 फीसदी हो गया है।

साथ ही साथ शुक्रवार को प्रदेश में कुल 8 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई जिसमें 2 मौतें बस्तर में हुईं हैं। रायपुर में एक बार फिर सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं जहां कोरोना संक्रमितों की 1183 नए मामले सामने आए हैं।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण स्थिर है लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को 15 मरीजों की मौत हुई है। तीसरी लहर के दौरान किसी एक दिन हुई मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

डेथ ऑडिट रिपोर्ट से सामने आया है कि अब तक 13697 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से इस महामारी से जान गंवाने वालों में से 65.37 फीसदी लोगों को कोरोना के अलावा दूसरी गंभीर बीमारियां भी थीं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ 18 साल से अधिक के 99% लोगों को कोरोना टीके की एक खुराक लग चुकी है। वहीं 68% लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं।

प्रदेश में 15 से 18 साल के 55% से अधिक किशोरों को कोरोनारोधी टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। यहां एक लाख 47 हजार 165 नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।


Related





Exit mobile version