रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 43,754 सैंपलों की जांच की गई जिसमें से 4645 में कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 19 लोगों की मौत भी हुई है।
राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर 10.62 फीसदी पहुंच चुका है जबकि गुरुवार को 6516 लोगों को स्वस्थ होने के बाद आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई।
अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या केवल 27290 रह गई है। एक दिन बढ़े रहने के बाद संक्रमण दर में यह कमी दर्ज हुई है। 26 जनवरी को संक्रमण दर 15.81% रही। यह तीसरी लहर में सर्वाधिक थी।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग में सर्वाधिक 893, रायपुर में 774, राजनांदगांव में 233, धमतरी में 224, रायगढ़ में 275 समेत अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
गुरुवार को कोरोना की वजह से 19 मरीजों की जान चली गई। इनमें से आठ मरीजों को केवल कोरोना के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनको दूसरी गंभीर बीमारियां नहीं थीं।
दुर्ग और रायपुर जिलों के पांच-पांच लोगों की जान भी कोरोना से गई। वहीं राजनांदगांव और बिलासपुर के दो-दो मरीजों की मौत हुई है। बेमेतरा, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद और कोरबा में भी एक-एक मरीज की मौत दर्ज हुई है।
दूसरी तरफ, कोरोना संक्रमण को देखते हुए महासमुंद में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। आंगनबाड़ी और स्कूल भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस जिले में नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक लागू होगा।