रायपुर। राज्य में बीते 24 घंटों में यानी सोमवार को कोरोना संक्रमण के 4120 नए मामले सामने आए हैं और अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19222 तक पहुंच गई है।
सोमवार को राज्य में एंटी करप्शन ब्यूरो के 10 कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एसीबी कार्यालय को सील कर दिया गया है। वहीं कई पुलिसकर्मी होम आइसोलेट हो गए हैं। भाजपा नेता ओपी चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 7.75 फीसदी रहा। राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 1185 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं जबकि दुर्ग में 479, बिलासपुर में 426, कोरबा में 426, राजनांदगांव में 237, जांजगीर चांपा में 207 समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले हैं। वहीं चार लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि सोमवार को कुल 53157 सैंपलों की जांच की गई जिसमें से 4120 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
प्रदेश में अब तक कुल 10 लाख 27 हजार 433 कोरोना संक्रमण के मामले सामने चुके हैं जिनमें से नौ लाख 94 हजार 592 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुल 13 हजार 619 लोगों की मौत हो चुकी है।