रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में यानी शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3919 नए मामले सामने आए जबकि 11 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबित, शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के 3919 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिनमें सबसे अधिक 854 केस रायपुर में ही आए हैं।
इस दौरान प्रदेश भर में 5075 मरीज ठीक हो गए और इनमें से 275 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 26123 रह गई है।
शुक्रवार को कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई जिसको मिलाकर तीसरी लहर के 34 दिनों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 212 हो गई है। इनमें से करीब 35 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।
वहीं, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से नीचे पहुंच गई है और शुक्रवार को यह संक्रमण दर 8.24 फीसदी थी। विशेषज्ञों का कहना है कि मौत के आंकड़ों में बड़ी संख्या उन मरीजों की है जो किसी दूसरी बीमारी या दुर्घटना की वजह से अस्पताल पहुंचे।
प्रदेश स्तर पर संक्रमण दर में कमी के बाद भी जिलों के स्तर पर संक्रमण में बड़ी कमी नहीं आई है। इक्का-दुक्का जिले ही ऐसे हैं जहां संक्रमण दर कम्युनिटी स्प्रेड की सीमा रेखा 4 फीसदी से कम है।
इनमें गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, बालोद, बलरामपुर और बीजापुर जिले बताए जा रहे हैं। धमतरी, जशपुर, दुर्ग, रायपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और कांकेर जैसे जिलों में संक्रमण दर 20 फीसदी से अधिक बना हुआ है।