छत्तीसगढ़: गणतंत्र दिवस पर सामने आए कोरोना संक्रमण के 3318 नए केस व 10 की मौत


रायपुर में सर्वाधिक 1050 संक्रमित, दुर्ग में 413, बिलासपुर में 166, राजनांदगांव में 133, धमतरी में 118, कोरबा में 124 समेत अन्य जिलों में मामले सामने आए हैं।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
chhattisgarh corona news

रायपुर। गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 15.81% तक पहुंच गई और 3318 नए मामले सामने आए हैं। तीसरी लहर के इस एक महीने में यह सबसे अधिक है।

बुधवार को 4382 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 29180 रह गई है जबकि कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 20 हज़ार सैंपल जांच के साथ पॉजिटिविटी दर 15.81 फीसदी रही। रायपुर में सर्वाधिक 1050 संक्रमित, दुर्ग में 413, बिलासपुर में 166, राजनांदगांव में 133, धमतरी में 118, कोरबा में 124 समेत अन्य जिलों में मामले सामने आए हैं।

कोरोना से जिन 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, उनमें से तीन मरीजों को कोरोना के अलावा कोई दूसरी गंभीर बीमारी अथवा स्वास्थ्य समस्या नहीं थी।

सात लोगों की मौत को-मॉर्बिडिटी की वजह से बताई जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13779 पहुंच गई है।


Related





Exit mobile version