रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों यानी मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 38074 सैंपल प्राप्त किए जिनमें से 1300 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
मंगलवार को भी प्रदेश भर में 10 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत होने की खबर है जिनमें से आठ को कोमॉर्बिडिट बताया जा रहा है।
मंगलवार देर रात जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, तीन हजार 570 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया जिनमें से तीन हजार 349 मरीज होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करा रहे थे।
इन आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 11426 रह गई है जबकि छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 41 हजार 767 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 11 लाख 16 हजार 380 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
मंगलवार को भी प्रदेश भर में 10 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से रायपुर में दो मरीजों की जान गई। वहीं दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद और कांकेर में एक-एक मरीज को अपनी जाम गंवानी पड़ी।
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में जनवरी से अब संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 361 हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से 13 हजार 961 लोगों की जान जा चुकी है।