रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों यानी गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 2454 नए मामले सामने आए हैं वहीं 12 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अपडेट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के रायपुर में 284 नए मरीज मिले हैं। उधर, राजनांदगांव के रामटोला शासकीय हाईस्कूल में एक साथ 14 छात्र और एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में 41 हजार 826 लोगों की जांच की गई थी।
तीसरी लहर की ढलान पर नारायणपुर वह पहला जिला बन गया है जहां बुधवार को कोई नया मरीज नहीं मिला। वहां अभी 177 मरीज सक्रिय हैं। सुकमा में केवल चार, गरियाबंद में 18 और कोरिया में 27 नए मरीजों की पहचान हुई है।
बलौदा बाजार, महासमुंद, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भी नए मरीजों की संख्या 30 से 50 के बीच रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हुई है लेकिन मौतों के आंकड़ों में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आ रहा। बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि 28 जनवरी की स्थिति में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 8.24 थी।
3 फरवरी को जारी हुए ताजा आंकड़ों में संक्रमण की दर 5.87 है। सप्ताह भर पहले 11 संक्रमित लोगों की मौत हुई थी और 3 जनवरी की स्थिति में पिछले 24 घंटे में 12 संक्रमित जान गंवा चुके हैं।