जबलपुर। गोहलपुर थाने की पुलिस ने सस्ते ब्रांड के सीमेंट को एसीसी कंपनी की सीमेंट की बोरियों में भरकर महंगे रेट पर बेचने वाले शाहिद (27 वर्ष) पिता गनी शा निवासी मदार छल्ला बड़ी मदार टेकरी के पास, थाना हनुमानताल को गिरफ्तार किया।
तकरीबन एक लाख रुपये से ज्यादा का माल जब्त किया है। इसमें पैक किए गए सीमेंट की बोरियां, एसीसी ब्रांड की खाली बोरियां, पैकिंग व सिलाई करने वाली मशीनें आदि शामिल हैं।
थाना गोहलपुर को रविवार को मुखबिर से जानकारी मिली कि संजीवनी अस्पताल के पीछे के गोदाम को शाहिद नामक शख्स ने किराये से लिया हुआ है, जहां सस्ते ब्रांड की सीमेंट को महेंगे ब्रांड की बोरियों में भरकर अवैध लाभ अर्जित करते हुये लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है।
देखिये वीडियो –
मुखबिर से मिली सूचना के बाद थाना प्रभारी गोहलपुर आरके गौतम, उप निरीक्षक रवि अवस्थी, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र, आरक्षक साजिद, आशीष असाटी, आशीष तिवारी व संदेश त्रिपाठी की टीम ने गोदाम पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान उन्हें आरोपी शाहिद मिला। गोदाम की तलाशी के दौरान टीम को सस्ते ब्रांड की सीमेंट को महंगे ब्रांड एसीसी कंपनी की बोरियों में भरकर की तैयार की हुई 210 बोरियां मिलीं।
साथ ही डबल बुल की 28 बोरियां, बांगड़ कंपनी की 11 बोरियां, अल्ट्राटेक कंपनी की एक बोरी एवं 25 एसीसी कंपनी की, 150 डबल बुल कंपनी की, 100 बांगड़ कंपनी की खाली बोरियां तथा बोरी सिलने की एक सिलाई मशीन, एक कैंची, एक पैकेट धागा मिला, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये है। इन सभी सामानों को जब्त कर पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया।
थाना गोहलपुर में आरोपी शाहिद के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 एवं व्यापार चिन्ह अधिनियम 103, 104 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही पुलिस अब यह पता कर रही है कि गोदाम का मालिक कौन है और मिलावट करने का यह काम कब से चल रहा था।