– छह जनपदों की 552 पंचायतों में भी आज से कार्यक्रम।
– 15 फरवरी तक बैठेगें बूथ लेवल अधिकारी।
नरसिंहपुर। जिले के आठ नगरीय निकायों के 142 वार्डों के 253 बूथों पर 8 फरवरी से मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन हो रहा है। बूथ लेवल अधिकारी अर्थात बीएलओ बूथ पर 15 फरवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने व पुनरीक्षण का कार्य करेंगे।
इसी तरह 6 जनपद पंचायतों नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, चांवरपाठा, सांईखेड़ा, चीचली के अंतर्गत 552 ग्राम पंचायतों में भी मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज हो जाएगा।
जिले की 8 नगरीय निकायों के 142 वार्डों तथा 6 जनपद पंचायतों की 552 ग्राम पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन सोमवार 8 फरवरी को होगा। प्रारंभिक मतदाता सूची का अवलोकन नगरीय निकाय के वार्डों, ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगरपालिका कार्यालयों तथा जनपद पंचायत कार्यालय में किया जा सकेगा।
प्रकाशित मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने, दर्ज प्रविष्ठि को संशोधित कराने, दर्ज प्रविष्ठि पर आपत्ति प्रस्तुत किए जाने के लिए दावे आपत्ति के प्रारूप प्राधिकृत अधिकारी जो निर्धारित स्थानों पर 8 से 15 फरवरी तक उपस्थित होंगे। उनके समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
प्राप्त दावे आपत्ति पर जांच के बाद रजिस्ट्रीकृत अधिकारी द्वारा निर्णय लिया जाएगा और आवश्यक परिवर्तन किया जाएगा। दावे-आपत्तियों का निराकरण 20 फरवरी तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 3 मार्च को होगा।
नगरीय निकाय के वार्ड और उनके बूथ
नगरीय निकाय – वार्ड – मतदान केन्द्र
नरसिंहपुर – 28 – 71
गाडरवारा – 24 – 60
करेली – 15 – 32
गोटेगांव – 15 – 30
चीचली – 15 – 15
सांईखेड़ा – 15 – 15
सालीचौका – 15 – 15
तेंदूखेड़ा – 15 – 15