इस हफ्ते OTT पर देखिए ये फिल्में और वेब सीरीज

DeshGaon
OTT दर्शन Published On :
doob-irfan-khan

हैलो जी – 1 फरवरी

एकता कपूर ने अपनी डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी ऑल्टबालाजी के माध्यम से इरोटिका जॉनर में कई वेब सीरीज बनाई हैं. ‘गंदी बात’ ढेर सारी सुर्खियां और व्यूज बटोर ही चुकी है. इसी बोल्ड और क्लिक-बेट जॉनर में एकता कपूर की नयी पेशकश का नाम है ‘हैलो जी’. इस वेब सीरीज में कुछ महिलाएं मिलकर सेक्स चैट से जुड़ा एक गैरकानूनी कॉल सेंटर चलाती हैं लेकिन जल्द ही एक पुलिस अफसर इनके पीछे पड़ जाता है. मुख्य भूमिकाओं में हैं नायरा बनर्जी, कल्याणी चैतन्य, अक्षया शेट्टी, मिष्ठी त्यागी, राहुल वर्मा और दीपाली शर्मा.

कहां देखें :- ऑल्टबालाजी

लाहौर कॉन्फिडेंशियल – 4 फरवरी

रिचा चड्ढा और अरुणोदय सिंह की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म एक हिंदुस्तानी और एक पाकिस्तानी सीक्रेट एजेंट के बारे में है जिन्हें आपस में प्यार हो जाता है. ‘एक था टाइगर’ की बेसिक कहानी की याद दिलाने वाली इस स्पाय थ्रिलर का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है और इसे क्रिएट किया है जाने-माने क्राइम जर्नलिस्ट हुसैन जैदी ने. जी5 पर इससे पहले 2020 में ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसे हुसैन जैदी ने ही क्रिएट किया था. ‘लाहौर कॉन्फिडेंशियल’ उसी ‘कॉन्फिडेंशियल’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है लेकिन कहानी पहली फिल्म से बिलकुल जुदा है.

कहां देखें :- जी5

एलएसडी – 5 फरवरी

‘एलएसडी’ यानी लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर्स. मेडिकल थ्रिलर कही जा रही इस वेब सीरीज का निर्माण भी एकता कपूर ने किया है. सीरीज में एक बड़े अस्पताल में एक मर्डर हो जाता है जिसका शक वहां काम कर रहे पांच मेडिकल इंटर्न्स पर जाता है. एक पुलिस वाला इसकी पड़ताल करता है और इसी दौरान जो नहीं नजर आ रहा होता वो भी रहस्य खुलने लगता है. मुख्य भूमिकाओं में हैं राहुल देव, पुनीत पाठक, ईशान खन्ना, सिद्धार्थ मेनन और नेहा हिंजे.

कहां देखें :- जी5

डूब (नो बेड ऑफ रोजेज) – 5 फरवरी

यह एक बांग्लादेशी फिल्म है जिसमें हम सबके अजीज स्वर्गीय इरफान खान ने अभिनय किया है. फिल्म की कहानी एक अधेड़ उम्र के निर्देशक के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे रूढ़िवादी मुस्लिम समाज में बेहद कम उम्र की एक लड़की से प्यार हो जाता है. वैसे तो यह अंतरराष्ट्रीय फिल्म 2017 में बनी थी और उसी वक्त बांग्लादेश और बाकी दुनिया के थियेटरों में रिलीज हुई थी, लेकिन हिंदुस्तान में यह अब जाकर किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है. बंगाली भाषी इस फिल्म की थीम है कि मौत हमेशा सबकुछ नहीं छीन लेती बल्कि कभी-कभी कुछ वापस भी देती है. इरफान खान की मौत के बाद रिलीज होने की वजह से शायद इसी थीम के चलते यह फिल्म आज थोड़ी ज्यादा प्रासंगिक हो गई है. इरफान खान का शायद ही कोई प्रशंसक होगा जो इसे आज की तारीख में देखना नहीं चाहेगा.

कहां देखें :- नेटफ्लिक्स