भोपालः मुख्‍यमंत्री शिवराज ने किया 40 करोड़ की लगात से बने बुलेवर्ड स्ट्रीट ‘अटल पथ’ का लोकार्पण


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को 40 करोड़ रुपये की लागत से बनी बुलेवर्ड स्ट्रीट का लोकार्पण कर दिया। उद्घाटन के अवसर पर सीएम शिवराज ने इसका नामकरण ‘अटल पथ’ करने की घोषणा की।


Manish Kumar Manish Kumar
भोपाल Published On :
boulevard-street

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को 40 करोड़ रुपये की लागत से बनी बुलेवर्ड स्ट्रीट का लोकार्पण कर दिया। उद्घाटन के अवसर पर सीएम शिवराज ने इसका नामकरण ‘अटल पथ’ करने की घोषणा की।

टीटी नगर स्थित प्लेटिनम प्लाजा से झरनेश्वर तक 45 मीटर चौड़ी और डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा लंबी यह सड़क आम सड़कों से कई मायनों में अलग है क्योंकि इस आधुनिक सड़क में 12 मीटर चौड़ा मार्ग मोटर वाहनों के आवागमन के लिए बनाया गया है।

पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए 1.2 मीटर चौड़ा सेंट्रल वर्ज बनाकर पौधरोपण किया गया है और इस सड़क के दोनों ओर पांच-पांच मीटर चौड़ी अंडरग्राउंड डक्ट बनाई गई हैं। इसमें एलटी व एचटी लाइनें अंडरग्राउंड बिछाई जाएंगी।

जल आपूर्ति, सीवेज लाइन, ठोस अपशिष्ट और बारिश के पानी के लिए अलग-अलग 24 मीटर ऊंची डक्ट बनाई गई है। पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए पेयजल संयंत्र, एटीएम, बस स्टॉप, साइकिल स्टेशन व राहगीरों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई हैं।

इसके साथ ही आज 242 करोड़ रुपये के नौ अन्य प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीआइपी रोड पर 1540 सोलर पैनल एनर्जी प्लांट का भी लोकार्पण किया।

https://twitter.com/i/status/1356147921100566531

इस प्लांट के जरिये 500 किलोवॉट सोलर क्षमता से हर महीने 75 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा, जिसका उपयोग नगर निगम के करबला पंप हाउस के संचालन के लिए किया जाएगा।

इसके अलावा वीआईपी रोड पर स्ट्रीट लाइट्स भी सोलर एनर्जी से रोशन होंगी। इससे 76 लाख 65 रुपये का राजस्व बचने का अनुमान लगाया गया है, जो बिल के रूप में खर्च होता है। इस प्रोजेक्ट पर 2.6 करोड़ रुपये लागत आई है।



Related