इंदौरः सुलभ कॉम्प्लेक्स के अंदर बिक रहा था अंडा-मटन, निगम ने किया 20 हजार का स्पॉट फाइन


अपर आयुक्त ने तत्काल मैदानी अमले को मौके पर बुलवाकर मटन व्यवसायी पर एक हजार रुपये और सुलभ शौचालय संस्थान पर 20 हजार रुपये का स्पॉट फाइन करवाकर राशि वसूली।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। नगर निगम अधिकारी जब लोहामंडी स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स में पहुंचे तो उन्होंने उसके अंदर अंडे, मटन व मीट काटने के औजार देखे। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि सुलभ कॉम्प्लेक्स में इसका संचालनकर्ता अंडे और मटन बेच रहा था।

मौके पर ही निगम अधिकारियों ने उस पर एक हजार रुपये और सुलभ कॉम्प्लेक्स संस्थान पर 20 हजार रुपये का स्पॉट फाइन कर दिया।

इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के बाद बुधवार सुबह नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों के अलावा सुलभ शौचालयों की जरूरी व्यवस्थाएं देखने निकले थे।

जब वे लोहामंडी स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स की व्यवस्थाएं देखने के लिए भीतर दाखिल हुए, तो उन्हें वहां अंडे से भरी हुई ट्रे और मटन पड़ा हुआ मिला। उन्हें तुरंत मामला समझ आ गया कि कॉम्प्लेक्स में बाले-बाले सांठ-गांठ करके अंडे और मटन बेचा जा रहा है।

अपर आयुक्त ने तत्काल मैदानी अमले को मौके पर बुलवाकर मटन व्यवसायी पर एक हजार रुपये और सुलभ शौचालय संस्थान पर 20 हजार रुपये का स्पॉट फाइन करवाकर राशि वसूली।

egg-adn-meat-shop

अपर आयुक्त ने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की कोई भी गतिविधि सुलभ कॉम्प्लेक्स में संचालित होते हुए मिली, तो शौचालय के संचालन और संधारण का काम सुलभ संस्थान से छीना जाएगा और सारी व्यवस्थाएं नगर निगम अपने अधीन कर लेगा।

कुछ दिन पहले ही शहर के तीन सीटीपीटी में सफाई ढंग से नहीं मिलने, केयर टेकर का व्यवहार लोगों से ठीक नहीं होने और अन्य अव्यवस्थाओं के कारण निगमायुक्त ने तीनों की साज-संभाल निगम की तरफ से कराने के निर्देश दिए थे।



Related