इंदौरः कार व ऑटो में टक्कर के बाद कार चालक कारोबारी ने मारी गोली, ऑटो चालक की मौत


भंवरकुआं थाना क्षेत्र में ऑटो और कार में हुई भिड़ंत के बाद हुए विवाद में कार चालक कारोबारी ने ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।


vinay-yadav विनय यादव
इन्दौर Published On :
indore-firing
Photo_Google.com


इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में ऑटो और कार में हुई भिड़ंत के बाद हुए विवाद में कार चालक कारोबारी ने ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

भंवरकुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खंडवा रोड चौराहे पर कार और ऑटो के बीच टक्कर हो गई थी, जिसके बाद कार चालक और ऑटो चालक में झगड़ा होने लगा।

इस दौरान कार चालक कारोबारी राजेश (55 साल) पिता रामलाल शुक्ला ने गोली चला दी जो सीधे ऑटो चालक लोकेश सावले (27 साल) पिता जगदीश सालवे निवासी भावना नगर खंडवा रोड के सीने में जा लगी।

तत्काल लोकेश को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। भंवरकुआं थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया।

सीएसपी के मुताबिक कार में प्लायवुड कारोबारी राजेश (55 साल) पिता रामलाल शुक्ला और अंकित (23 साल) पिता राजेश शुक्ला निवासी अरिहंत अपार्टमेंट न्यू रानीबाग सवार थे।

घटना के बाद पुलिस कार की जानकारी निकाल कर पीछा करते हुए पहुंची, तो कार नौलखा पर लावारिस हालत में मिली। मामले में पुलिस ने अंकित और राजेश को हिरासत में लिया है।

राजेश के पास से रिवॉल्वर भी जब्त किया गया है, जिसका लाइसेंस भी राजेश के नाम से ही है। पिता-पुत्र में से गोली किसने चलाई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर टक्कर होने के बाद हत्या करने की बात ही सामने आ रही है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Related