इंदौरः पुलिस ने 50 हजार के ब्राउन शुगर के साथ शख्स को किया गिरफ्तार


शनिवार को लसुड़िया पुलिस थाने के अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद उन्होंने एक शख्स के पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है, जिसकी कीमत पचास हजार रुपये बताई जा रही है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
lasudia-police-station

इंदौर। शहर में लगातार सामने आ रहे मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन के मामलों के बाद से इंदौर पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व आवाजाही में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

शनिवार को लसुड़िया पुलिस थाने के अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद उन्होंने एक शख्स के पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है, जिसकी कीमत पचास हजार रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, लसुड़िया पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद ओमप्रकाश नामक शख्स को अपनी गिरफ्त में लिया, जो किसी को ब्राउन शुगर देने के लिए पहुंचा था।

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पेशे से मजदूर है और पैसों के लालच में आकर वह ब्राउन शुगर की सप्लाई करने के लिए आया था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और थाने में उससे यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसे यह ब्राउन शुगर किसने उपलब्ध करवाया।



Related