खरगोनः धार जिले में 13 केस में वांटेड अपराधी गिरफ्तार, जेल परिसर व जैतापुर से चोरी आभूषण बरामद


लाखों रुपये के गहने चोरी मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर धार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में करीब 13 अपराध दर्ज हैं। फिलहाल दो आरोपी फरार हैं।


kantilal-karma कांतिलाल कर्मा
घर की बात Published On :
khargone-police-pc

खरगोन। बीते दिनों मेनगांव थाना क्षेत्र के जेल परिसर और जैतापुर क्षेत्र के सूने मकानों में हुई चोरियों के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इन घरों से चोरी गए आभूषण बरामद कर लिए हैं। हालांकि, चोरों ने चोरी किए नकदी खर्च कर दिए।

लाखों रुपये के गहने चोरी मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर धार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में करीब 13 अपराध दर्ज हैं। फिलहाल दो आरोपी फरार हैं।

एएसपी नीरज चौरसिया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि

चोरियों के मामले में गठित टीम लगातार सर्चिंग में जुटी थी। इसी दौरान सूचना के आधार पर नासू पिता नवलसिंह निवासी बड़वी थाना टाडा जिला धार को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ में वह टूट गया और उसने अपने साथी सुरेश और उसके जवाई के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला। फिलहाल सुरेश और उसका जवाई फरार हैं।

इन घरों में हुई थी वारदात –

टेमला रोड स्थित जेल परिसर निवासी तुलसीराम वर्मा के सूने मकान से अलमारी तोड़कर आभूषण चोरी हुए थे। वर्मा के मुताबिक 29 चांदी के सिक्के, दो जोड़ी रमझोल, चांदी की बिछुड़ी, पुराने पायजेब, सोने की नथ करीब 60 हजार रुपये मूल्य के आभूषण चोरी गए थे, जिसकी शिकायत मेनगांव थाने पर दर्ज कराई गई थी।

इसी तरह जैतापुर पुलिस चौकी पर कृष्णा प्रजापत ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनके यहां से सूने मकान का नकूचा तोड़कर चोर घुसे और एक सोने का पेडिंल, कान के कुंडल, चांदी के पायजेब और करीब एक लाख 50 हजार रुपये की नकदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने गिरफ्त में आए नासू की निशानदेही पर ग्राम बडवी से सोने, चांदी के आभूषण बरामद किए हैं और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। एसपी के मुताबिक नवल पर टांडा, बाग, कुक्षी थानों पर विभिन्न धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं।



Related