भोपाल। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संदर्भ में भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित रोजगार उत्सव के वर्चुअल शुभारंभ के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए हम मंथन करवाएंगे।
हर महीने एक लाख युवाओं को नौकरियां दे पाएं, यह हमारा लक्ष्य है। हम रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए संकल्पित हैं। प्रदेश के युवाओं को केवल नौकरी लेने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनना है।
सीएम शिवराज ने कहा कि जो भी राज्य में निवेश करेगा, उसको सारी सुविधाएं देंगे, लेकिन शर्त यह रहेगी कि 75 प्रतिशत रोजगार राज्य के बच्चों को मिले। हम ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बन रहा है। युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग देंगे। जहां चाह होती है, वहीं राह को निकना ही पड़ता है।
मिंटो हॉल, भोपाल में 'रोज़गार उत्सव' का शुभारंभ। #MPRojgarUtsav #AatmaNirbharMP https://t.co/5GB8Bi2QBr
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 20, 2021
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समुचित प्रयासों से एक लाख 44 हजार बच्चों को रोजगार मिल चुका है। मुझे खुशी है कि अभी भी उद्योगों को लाने का हमारा काम जारी है। 2019-20 में लगभग बीस उद्योगों ने राज्य में काम शुरू कर दिया है, जिसमें चार हजार बच्चों को रोजगार मिला है।
सीएम शिवराज ने कहा कि हम मिलकर रोजगार के अवसर सृजित करेंगे। नौजवानों का आह्वान करता हूं कि नए आइडियाज लेकर आगे बढ़ें। उनके आइडियाज को पूरा करने में हम साथ देंगे। साथ ही निवेशकों को विश्वास दिलाता हूं कि हमारे प्रदेश में आइए। मध्यप्रदेश को नंबर एक राज्य बनाना है। इस दिशा में सब मिलकर काम करेंगे। सबसे पहला फोकस रोजगार पर है। हर सेक्टर में रोजगार कैसे पैदा हो इस पर काम करेंगे।
1,44,000 बच्चों को हमारी सरकार के समुचित प्रयासों से रोज़गार मिल चुका है।
बेहतर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हम मंथन करवाएंगे। हर महीने 1 लाख बच्चों को दे पाएँ, यह हमारा लक्ष्य है।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPRojgarUtsav pic.twitter.com/u2ImD94Esb
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 20, 2021