अब्दुल वसीम अंसारी, राजगढ़। राजगढ़ में मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस टीम और जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में महिला संबंधी अपराधों को रोकने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी सहायिका व कार्यकर्ताओं ने जनजागरूकता रैली निकाली थी।
इस रैली का उद्देश्य अपराधियों में भय और आमजन व महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास करना था। इससे आमजन व महिलाओं में कितनी जागरूकता आई इसके बारे में तो कोई पता नहीं, लेकिन अपराधियों में कोई डर नहीं व्याप्त हुआ है।
पुलिस द्वारा आयोजित की गई इस जनजागरूकता रैली के अगले ही दिन बुधवार को राजगढ़ में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाया और अपराध को अंजाम दे दिया।
राजगढ़ में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में एसपी बंगले से लगभग 100 मीटर की दूरी पर तीन युवक एक महिला का पर्स छीनकर भाग गए। इस पर्स की छीना-झपटी में महिला और उसके साथ मौजूद एक अन्य युवती को भी चोट आई है।
घटना के बाद महिला अपने परिजनों साथ पर्स छीने जाने की शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाने पहुंची, जहां पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला के बेटे अक्षय ने बताया कि
हम कोतवाली थाने में आए हैं क्योंकि मेरी मां और मेरी बहन के साथ लूट की वारदात हुई है। आज शाम करीब सात से साढ़े सात बजे के लगभग एसपी आफिस के पास लगने वाले हाट बाजार में खरीदारी करने के लिए गई हुईं थीं। एसपी बंगले से लगभग 100 मीटर की दूरी पर तीन लोग पीछे से आए और उनसे बैग छीनकर भाग गए। उसी छीना-झपटी में मेरी मां और बहन दोनो को चोट आई है।