इंदौर। कोरोना की वैक्सीन इंदौर पहुंच चुकी है। यहां बुधवार शाम चार बजे यह वैक्सीन पहुंची। वैक्सीन की आमद को लेकर स्वास्थ्य और प्रशासनिक महकमा पहले ही सावधान था। यहां पहले चरण में 26400 कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है। इनमें से करीब 80 प्रतिशत लोगों का रजिस्ट्रेशन हो गया है। मध्य प्रदेश में वैक्सीन के पांच लाख डोज की पहली खेप पहुंची है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर पहुंचना शुरू हो जाएगी. यहां से 24 घंटे में वैक्सीन प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंचा दी जाएगी.
कोविडशील्ड वैक्सीन पहुंचने पर इंदौर वासियों ने खुशी जताई है। वैक्सीन की तस्वीरें लेने के लिए ही हवाई अड्डे पर पत्रकारों की भीड़ लगी रही। यह वैक्सीन जिला औषधी संग्रहण केंद्र में रखी गई है। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस भी यहां नजर आई। वैक्सीन पहुंचने के बाद इंदौर के सभी जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताई है।
“खुशखबरी”
कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप पहुंची इंदौर। सभी शहरवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।ॐ नमः शिवाय 🙏🏼 pic.twitter.com/t6ExKF5NXa
— Akash Vijayvargiya (@AkashVOnline) January 13, 2021
इंदौर में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों की ट्रेनिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यहां 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद है। इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश में में पहले चरण में 16, 18, 20 व 23 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसे एक दिन और बढ़ाने की तैयारी भी की जा रही है। प्रदेश में 5 लाख डोज में कोविशील्ड के 4.80 लाख, जबकि कोवैक्सीन के 20 हजार डोज हैं।
यह वैक्सीन सबसे पहले प्रदेश के 4.16 लाख हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी। इसके बाद फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर जैसे सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों को वैक्सीन मिलेगी।