वनपाल ने की मंत्री उषा ठाकुर और उनके सर्मथकों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत


वन पालराम सुरेश दुबे ने इस मामले में मंत्री सहित सभी लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर जेसीबी ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद करने का आवेदन बड़गौंदा पुलिस को दिया है।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
File photo


इंदौर। महू वन्य क्षेत्र के एक वनपाल ने मंत्री ऊषा ठाकुर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का एक आवेदन पुलिस को दिया है। यह आवेदन राम सुरेश दुबे नाम के वनपाल के द्वारा किया गया है। इस आवेदन के बाद पुलिस विभाग और वन विभाग दोनों के ही कार्रवाई के नाम पर हाथ-पांव फूले हुए हैं।

आवेदन के अनुसार आरोप है कि 10 जनवरी को वन क्षेत्र महू की बडगोंदा बीट के कक्ष क्रमांक 66 में अवैध रूप से खुदाई की जा रही थी और बिना स्वीकृति के ही मुरम निकालकर सड़क बनाने के लिए उपयोग की जा रही थी।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी क्रमांक एमपी 41 एचई 05 76 और ट्रैक्टर तथा ट्रॉली को जप्त कर प्रकरण कायम किया। उसके बाद वाहनों को  वन परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया।

आवेदन के अनुसार 11 जनवरी को वनरक्षक जुहार सिंह के द्वारा सूचना दी गई कि मंत्री उषा ठाकुर, मनोज पाटीदार, सुनील यादव, अमित जोशी, वीरेंद्र आंजना, सुनील पाटीदार, प्रदीप पाटीदार, सूरज सिंह के साथ करीब 15 से 20 लोग वन परिसर में जबरन घुसे और जेसीबी तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने साथ ले गए।

वन पाल रामसुरेश दुबे ने इस मामले में मंत्री सहित सभी लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर जेसीबी ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद करने का आवेदन बड़गौंदा पुलिस को दिया है।

vanpal-letter

इस मामले में वन विभाग के एसडीओ आरके लहरी का भी कहना है कि इस तरह का आवेदन वनपाल द्वारा दिया गया है उन्होंने कहा कि कर्मचारी के अनुसार मंत्री उषा ठाकुर और उनके साथ आए कुछ लोग अंदर वन्य कार्यालय के परिसर में आए और जब्त सामान जबरदस्ती उठाकर ले गए। लहरी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और आगे का कदम उसी पर आधारित होगा।

इस मामले में मंत्री उषा ठाकुर से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका। मंत्री आज केरल की यात्रा पर हैं। इससे पहले ठाकुर सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महू में ही थी और उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इसके बाद रात को उनके वन्य कार्यालय जाने की खबर आई।

 



Related